RS Shivmurti

सोनभद्र में 4 अगस्त से निकलेगी तीर्थायन यात्रा: संयोजक आलोक चतुर्वेदी

खबर को शेयर करे

सोनभद्र। काशी के विद्वानों (विद्वत् सदस्यगण, चिकित्सकगण, व्यवसायीगण, शोधकर्तागण, चिंतकगण, समाजिक कार्यकर्तागण) द्वारा तीर्थायन यात्रा” 2024 रविवार 4 अगस्त को सोनभद्र सर्किट हाउस से निकलेगी जिसका समापन गुप्तकाशी से होकर काशी में होगा।

बता दें कि अखिल भारतीय भगवान परशुराम अखाड़ा परिषद, तीर्थायन वाराणसी, काशी कथा आश्रम,अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वाक विश्वविद्यालय के सहयोग से आलोक कुमार चतुर्वेदी संयोजक, डॉक्टर अवधेश दीक्षित आयोजक व संजय शुक्ला के नेतृत्व में यह यात्रा सम्पन्न होगी।

संयोजक आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि यह यात्रा 4 अगस्त रविवार को सोनभद्र सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर मारकुंडी पहाड़ी स्थित वीर लोरिक पत्थर, इको पॉइंट, सलखन फॉसिल्स पार्क, शिव मंदिर गोठानी, अगोरी किला, दुअरा घाटी अमर गुफा,अंचलेश्वर महादेव मंदिर होते गुरु कृपा आश्रम, हाथीनाला हनुमान मंदिर, बायोडायवर्सिटी पार्क, वैष्णो मंदिर डाला होते हुए गुप्तकाशी शिवद्वार से काशी के लिए रवाना होगी। जहां यात्रा का समापन होगा।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  “लीन मैनुफेक्चरिंग कम्पटेटिव स्कीम” एवं “जीरो डिफेक्ट एवं जीरो इफेक्ट” पर संगोष्ठी का आयोजन
Jamuna college
Aditya