RS Shivmurti

श्रमिक संगठन ने मजदूरी भुगतान को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

खबर को शेयर करे

ओबरा / सोनभद्र – भारतीय संविदा श्रमिक संगठन ने शनिवार को प्लांट सी गेट के बाहर मजदूरी भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष मणि शंकर पाठक व उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी ने आरोप लगाया कि 1320 मेगावाट की सी परियोजना में कार्यरत दुसान कंपनी के द्वारा हजारों मजदूरों के वेतन का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से अनेकों समस्याएं खड़ी हो रही है। आए दिन हताश निराश मजदूर अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए संगठन पदाधिकारीयो को आपबीती बताने को विवश है। संगठन के सचिव उमेश सिंह पटेल ने बताया कि श्रम आयुक्त को पत्र भेजकर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है क्योंकि कई महीनो से मजदूर की मजदूरी का भुगतान रोक कर कंपनी मनमाने तरीके से काम करा रही है वहीं सालों साल काम कर चुके मजदूरों को बिना किसी अग्रिम सूचना के कार्य मुक्त किए जाने की भी कार्यवाही न्याय उचित नहीं है। प्रदर्शन के दौरान कृष्ण कुमार पाठक, जय शुक्ला, तारकेश्वर, नदीम, राकेश सिंह, विवेक प्रियदर्शी, संजय लाल कनौजिया, अजय कुमार, दिनेश भारतीय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

RS Shivmurti

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  कुशवाहा मित्र मंडल ने मनाया 58वां स्थापना दिवस
Jamuna college
Aditya