परिजनों ने पावर हाउस पर शव रखकर किया हंगामा व घेराव, कई गांव की बिजली आपूर्ति ठप
रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के पयागपुर गांव में मंगलवार को शाम को लगभग 6 खंभे पर बिजली बनाते समय करंट की चपेट में आने से टोडरपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मराज राजभर नामक संविदा कर्मी लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गयी।