RS Shivmurti

एसपी विकास कुमार ने जिले की कोतवाली, थानों, और चौकियों में तैनात चर्चित सिपाहियों पर कसा शिकंजा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

फर्रुखाबाद

RS Shivmurti

एसपी विकास कुमार ने की बड़ी कार्रवाई

एसपी ने 29 सिपाही किए लाइन हाजिर

एसपी विकास कुमार ने जिले की कोतवाली, थानों, और चौकियों में तैनात चर्चित सिपाहियों पर कसा शिकंजा

एसपी विकास कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए 29 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया

एसपी के इस एक्शन के बाद जिले की कोतवाली, थानों और पुलिस चौकियों में मचा हड़कंप

हाल ही में थाना नवाबगंज क्षेत्र में खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर एक सिपाही की हत्या कर दी थी

थानों के सिपाहियों की मिलीभगत से क्षेत्र में माफिया करते हैं अवैध कारोबार

सिपाही की हत्या के बाद जनपद के थानों में तैनात चर्चित सिपाही एसपी की रडार पर थे

फर्रुखाबाद जनपद का मामला।

इसे भी पढ़े -  योग दिवस के बैनर पर नहीं रही महिला सांसदों की तस्वीर, हुआ विवाद
Jamuna college
Aditya