RS Shivmurti

रेरुआ चिरईगांव में खेत व किसानों की हालत गंभीर : मनोज सिंह डब्लू

खबर को शेयर करे

चंदौली : सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू
मंगलवार को रेरुआ चिरईगांव स्थित पम्प कैनाल के दौरे पर रहे. इस दौरान स्थानीय किसानों ने उन्हें पम्प कैनाल के मोटर जलने की जानकारी दी. साथ ही सिवान में सूख रहे खेतों को दिखाया. गुहार लगाई कि पम्प कैनाल का संचालन कराकर किसी तरह रोपे गए धान की फसल को बचा लिया जाए. किसानों की पीड़ा व सूखे हुए खेतों की स्थिति को देखकर पूर्व विधायक मर्माहत हो उठे. इसके बाद उन्होंने एक्सईएन लघु डाल से टेलीफोन पर वार्ता की और मोटर जलने के प्रकरण को अवगत कराया.

RS Shivmurti

आधे से अधिक किसान धान की रोपाई करने से वंचित

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि रेरुआ चिरईगांव में पम्प कैनाल का मोटर पिछले 15 दिनों से जला हुआ है.

जिस कारण क्षेत्र में सिंचाई का संकट पैदा हो गयी. ऐसी विषम परिस्थिति में स्थानीय किसानों ने निजी संसाधनों के उपयोग से किसी तरह धान की रोपाई तो कर दी, लेकिन वर्तमान में जिन खेतों में धान रोपे गए है वह पूरी तरह से सूख गए हैं और दरारे पड़ गयी है. वहीं आधे से अधिक किसान अभी तक धान की रोपाई करने से वंचित है, क्योंकि उन्हें धान की खेती के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
किसान हताश व मायूस

कहा कि किसानों की प्राथमिकता की बातों के बीच किसानों को सिंचाई जैसी अहम सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जो सरकार के दावों पर बड़ा सवाल है. कहा कि किसानों की दिक्कत व परेशानी को देखते हुए तत्काल मोटर को दुरूस्त करके पम्प कैनाल का संचालन किया जाए, ताकि किसानों के खेतों में रोपे गए धान की फसल बर्बाद होने से बचाया जा सके. कहा कि सिंचाई संकट के कारण क्षेत्र में खेत और किसानों दोनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. किसान हताश व मायूस है. ऐसे में सिंचाई विभाग तत्काल पम्प कैनाल का संचालन शुरू करें, अन्यथा किसानों का आक्रोश कब फूट पड़ेगा कहा नहीं जा सकता है. कहा कि इस बाबत एक्सईएन ने बताया कि मोटर को आज शाम तक ठीक करा लिया जाएगा. जिससे पम्प कैनाल का संचालन शुरू हो सके.

इसे भी पढ़े -  यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर पर छेड़खानी के आरोप,डायरेक्टर ने बताया निराधार, महिला पर लगाया गबन का आरोप

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

Jamuna college
Aditya