आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी से थाना कैंट, वाराणसी के कथित माफिया तथा हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ हनी उर्फ जहर की लगभग दो हफ्ते पहले बागपत जेल से रिहाई के बाद गवाहों को लगातार धमकाएं जाने की शिकायत की जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर कैंट को पूर्व में 50000 के इनामियां रहे अभिषेक सिंह के बागपत जेल से छूट के आने और इलाके में रहने के संबंध में जानकारी है किंतु उन्होंने सीनियर अफसरों को इसके बारे में अवगत नहीं कराया है. यह भी बताया गया है कि आने के बाद वे लगातार गवाहों को धमकी दे रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने इन तथ्यों की जांच कराकर समुचित कार्रवाई की मांग की है.
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525