RS Shivmurti

गेम्स के जरिए 190 करोड़ की ठगी: 11 गिरफ्तार, 2 करोड़ के बैंक खाते फ्रीज

खबर को शेयर करे

आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ऑनलाइन गेम्स के जरिए 190 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे रहा था। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी 25 नवंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर इलाके में स्मार्ट मॉल के सामने स्थित एक मकान से की।

RS Shivmurti

गिरफ्तार आरोपियों का नेटवर्क
मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस ने खुलासा किया कि यह गिरोह गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को ठगता था। आरोपियों ने गेम्स में इनाम जीतने का झांसा देकर बड़ी रकम हड़प ली। वे फर्जी खातों और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

169 बैंक खाते फ्रीज
इस गिरोह के पास से 169 बैंक खातों को चिन्हित किया गया, जिनमें लगभग 2 करोड़ रुपये जमा पाए गए। पुलिस ने इन सभी खातों को फ्रीज कर दिया है। गिरोह की कार्यशैली अत्यधिक संगठित थी, और वे तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करते थे।

लंबे समय से थी तलाश
पुलिस को इस गिरोह की तलाश काफी समय से थी। छानबीन के दौरान, आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें उनके ठिकाने पर पकड़ा गया। गिरोह में शामिल सदस्यों की गतिविधियों पर पिछले कुछ महीनों से नजर रखी जा रही थी।

पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और ठगी के शिकार अन्य पीड़ितों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के डिजिटल उपकरणों को जब्त कर उनका विश्लेषण किया जा रहा है। साथ ही, गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच भी की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में साइबर ठगी:मुकेश अंबानी बनकर की बात, नकद पुरस्कार और साझेदारी का झांसा देकर 4.49 लाख की ठगी

यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Jamuna college
Aditya