RS Shivmurti

चंदौली: फर्जी पट्टा मामले में तहसील नौगढ़ में हड़कंप, एसडीएम ने जांच के दिए आदेश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। विकास खंड नौगढ़ के मरवटिया गांव निवासी संत कुमार पांडेय के नाम पर नवीन परती भूमि का फर्जी पट्टा जारी किया गया। पत्रावली पर एसडीएम कुंदन राज कपूर के दस्तखत और मुहर का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया।

RS Shivmurti

एसडीएम ने तुरंत जांच के आदेश दिए

जैसे ही यह मामला सामने आया, एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तुरंत इसकी जांच के आदेश दिए। नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव इस मामले की गहन जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में तहसील के एक अधिवक्ता और एक कर्मचारी पर शक की सुई घूम रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि संत कुमार पांडेय ने कभी इस पट्टे के लिए आवेदन नहीं किया था। ऐसे में सवाल उठता है कि उनके आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तहसील तक पहुंचे कैसे?

संत कुमार का बयान और प्रशासन के लिए चुनौती

नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल विपिन कुमार मरवटिया गांव पहुंचे और संत कुमार से पूछताछ की। संत कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा, “मैंने पट्टे के लिए कभी आवेदन नहीं दिया।” इसके बाद यह मामला प्रशासन के लिए एक रहस्य बन गया है, क्योंकि उनके नाम से फर्जी पट्टा कैसे जारी किया गया, यह सवाल अब भी अनसुलझा है।

जांच में सामने आई साजिश

जांच कर रहे अधिकारियों का मानना है कि दस्तावेजों को बहुत ही कुशलता और गहरी साजिश के तहत तैयार किया गया। किसी ने पूरी योजना के तहत संत कुमार के नाम का उपयोग किया और प्रशासन को गुमराह किया। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा, “जांच पूरी होते ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

इसे भी पढ़े -  सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता पहुंचे बिलारीडीह उपकेंद्र

तहसील नौगढ़ में यह मामला अब चर्चा का केंद्र बन चुका है, और लोग जानने को उत्सुक हैं कि यह फर्जीवाड़ा आखिरकार किसने और क्यों अंजाम दिया।

Jamuna college
Aditya