RS Shivmurti

चंदौली:एसपी ने जागेश्वर मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे

चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के अवसर पर थाना चकिया क्षेत्रांतर्गत जागेश्वर नाथ मंदिर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग, मंदिर परिसर, पार्किंग आदि का भ्रमण किया।

एसपी लांग्हे ने पुलिस बल की सतर्कता को परखा और निर्देश दिए कि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी निभाने के लिए कहा और मंदिर परिसर तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान, उन्होंने सादे वस्त्रों में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। कावड़ियों के आवागमन के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  • एक वित्तीतय वर्ष में जनवरी माह तक ही 379 रेल इंजन बनाकर बरेका ने रचा इतिहास
Jamuna college
Aditya