RS Shivmurti

चंदौली पुलिस ने गौवंश तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज

खबर को शेयर करे

चंदौली के सैयदराजा थाने की पुलिस ने गौवंश तस्करी में लिप्त एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गौवंश की तस्करी कर उन्हें वध के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचाता था। पुलिस अब इन तस्करों की चल-अचल संपत्तियों का सत्यापन कर रही है।

RS Shivmurti

चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया था, जिसके तहत तस्करी करने वाले गिरोहों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस ने जांच के दौरान एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

गिरोह के दो सदस्यों की पहचान वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले गोलू उर्फ अवध पटेल और विकास मौर्य के रूप में की गई है। इनके खिलाफ गौवंश तस्करी समेत कई अन्य मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि तस्करी में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

गणपत राय ब्यूरो चीफ

इसे भी पढ़े -  डॉ. ओ.पी. यादव: विकल्प हॉस्पिटल के समर्पित निदेशक और समाजसेवी
Jamuna college
Aditya