RS Shivmurti

चंदौली के सकलडीहा में फर्जी फाइनेंस कंपनी का पर्दाफाश, सैकड़ों महिलाओं से ठगी

खबर को शेयर करे

चंदौली के सकलडीहा में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी द्वारा सैकड़ों महिलाओं से की गई ठगी का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामला तब सामने आया जब सैकड़ों महिलाओं के बैंक खातों में वादा की गई राशि नहीं पहुंची, जिससे नाराज महिलाएं कस्बे के एक मकान पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगीं।

महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के एजेंटों ने गांव-गांव जाकर प्रत्येक महिला को 70 हजार रुपये देने का लालच दिया। इसके लिए उनकी आईडी और फोटो भी ली गईं। यह ठगी लगभग 30 गांवों की 10-10 महिलाओं के साथ की गई। एजेंटों ने बीमा करने के नाम पर प्रत्येक महिला से 3 हजार रुपये भी वसूले और शुक्रवार शाम तक पैसे ट्रांसफर करने का वादा किया।

जब निर्धारित समय पर महिलाओं के खातों में पैसे नहीं पहुंचे, तो वे कंपनी के ऑफिस पहुंचीं। वहां ताला लगा देखकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और ताला तोड़ने की कोशिश की। मकान मालिक ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई के बजाय थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहकर वापस लौट गई।

इस ठगी से पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने यह रकम कर्ज लेकर दी थी, जिसे अब चुकाने का कोई साधन नहीं बचा है। हंगामे के दौरान चंद्रकला, मीना, इंद्रा, गीता समेत सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चंदौली:पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक औचक निरीक्षण के दौरान कंदवा थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली करते हुए पकड़ा
Jamuna college
Aditya