वाराणसी।चंदौली के कन्दवा थाना क्षेत्र निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर अपने कार से कंचनपुर में आंचल राय के घर पर उनके भाई ताड़क नाथ राय की तेरही के एक कार्यक्रम में आए थे।कार अचानक से अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। अवधेश राय को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।