रोहनिया।भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत सहकारिता प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र द्वारा आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जख्खिनी स्थित बी-पैक्स सहकारी समिति पर चेयरमैन डीसीएफ एवं संयोजक सहकारिता काशी क्षेत्र राकेश सिंह अलगू की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पीसीएफ के चेयरमैन वाल्मीकि त्रिपाठी ने लोगों को मोबाइल पर ऐप के माध्यम से सदस्यता ग्रहण कराया। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के बच्छाव गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने घर-घर जाकर लोगों को काफी संख्या में मोबाइल पर नमो ऐप के माध्यम से सदस्यता ग्रहण कराया।इस दौरान मुख्य रूप से प्रशांत उपाध्याय, रामाश्रय सिंह,मुकुंद जायसवाल, अरुण सिंह ,सुरेंद्र विन्द, बसंत यादव, प्रेम शंकर पाठक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।