भाजपा ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाकर लिस्ट किया जारी, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह उम्मीदवार
वाराणसी। भाजपा के कद्यावर नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को इस बार भाजपा ने कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया है। इससे बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों में जहां हर्ष देखा गया वहीं कांग्रेस समेत तमाम दलों ने इस चयन पर कई सवाल उठाए हैं। बता दें कि , कुछ दिनों पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर कुछ महिला खिलाड़ियों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली तक धरना प्रदर्शन किया था जिसको लेकर मामला पुलिस तक पहुंचा। बृजभूषण शरण सिंह ने तब इसको राजनीति से प्रेरित और कांग्रेस का षड्यंत्र बताया था। अनेक सीटों की घोषणा हो चुकी थी लेकिन भाजपा ने कैसरगंज सीट को लेकर पेट नहीं खोले थे और अटकलें का दौर जारी था इसी बीच आज भाजपा की नई लिस्ट जारी हुई तो कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का नाम सामने आया। कैसरगंज सीट पर बीते कई वर्षों से बृजभूषण शरण सिंह का था दबदबा।