RS Shivmurti

तुम्हारी औकात है अंदर जाने की…

खबर को शेयर करे

नामांकन करने आए निर्दल प्रत्याशी को सीओ ने धक्का देकर भगाया

RS Shivmurti

कौशांबी। कौशांबी लोकसभा सीट पर नामांकन करने पहुंचे एक निर्दल प्रत्याशी को देखते ही वहां मौजूद डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारी का गुस्सा फूट पड़ा। प्रत्याशी को धक्का देकर बाहर निकालते हुए कहा कि तुम्हारी औकात अंदर जाने की नहीं है। चल चुपचाप बाहर। इस दौरान अधिकारी के साथ मौजूद अन्य पुलिस वाले भी प्रत्याशी को कंपाउंड से बाहर निकालने में लगे रहे। वह भी अधिकारी के सुर में सुर मिलाते हुए उसे कंपाउंड से बाहर जाने की कहते रहे। प्रत्याशी इस दौरान अरे साहब, अरे साहब कहता रहा। निर्दल प्रत्याशी के साथ हो रही घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ देर में ही वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को चुनाव आयोग और सीएम योगी को टैग कर पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी सीओ सत्येंद्र तिवारी के खिलाफ जांच बैठा दी है। दरअसल सिराथू के तैबापुर निवासी छेद्दू अब तक 10 चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार वह 11 वां चुनाव लोकसभा का लड़ने जा रहे हैं। वह हर चुनाव में ढफली चुनाव निशान लेते हैं और ढफली के साथ ही प्रचार करते हैं। नामांकन करने भी वह ढफली लेकर ही पहुंचे थे। प्रस्तावकों के साथ वह नामांकन करने अंदर गए और नामाांकन करके जैसे ही बाहर निकले सीओ सिटी सत्येंद्र तिवारी उन पर भड़क गए। सत्येंद्र तिवारी ने उनका हाथ पकड़कर घसीटते हुए धक्का मार बाहर निकाला। इस दौरान जोर-जोर से उसे डांटते भी रहे। उसकी औकात भी इस दौरान सीओ ने नाप दी। सीओ की यह करतूत आसपास मौजूद काफी लोगों ने मोबाइल में कबर किया।

इसे भी पढ़े -  ‘तुम्हीं ने मेरी जिंदगी ख़राब की है…’ दोस्त की डीपी लगाने पर प्रेमी आगबबूला, बनारस में बीच सड़क पर घंटों चला मोहब्बत का हाई वोल्टेज ड्रामा
Jamuna college
Aditya