उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा के छात्र अभिनव की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है।
अभिनव ने अपने दोस्त के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड का एक निजी फोटो चोरी कर लिया और उस फोटो को गर्लफ्रेंड को भेजकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर लड़की ने यह बात अपने बॉयफ्रेंड को बताई।
गुस्से में बॉयफ्रेंड ने अभिनव को काली नदी के पास बुलाया। वहां दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने हथौड़े से वार कर अभिनव की हत्या कर दी।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने किशोरों में बढ़ते अपराध और इंटरनेट के गलत इस्तेमाल पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।