magbo system

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

रोहनिया।विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में सोमवार को रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के कंदवा में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में सदस्य विधान परिषद सह जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा और जिला स्वच्छता प्रभारी विपिन चंद्र पाल ने कर्दमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्वच्छता की। एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देना और वाराणसी को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल, जिला मंत्री विनोद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, जितेंद्र केशरी, सुरेश पटेल गुड्डू ,श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विहारी पटेल, अनिल कुमार सिंह, प्रभु पटेल, सुरेश सिंह, प्रधान विनोद कुमार सिंह, मिश्रीलाल गिरी, विजय विश्वकर्मा, सलगू पटेल, बबलू राजभर, शशि कुशवाहा, अजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे