तहसील समाधान दिवस में पहुँचीं बड़ी संख्या में शिकायतें, एसडीएम ने कहा—समय पर और गुणवत्तापूर्वक हो निस्तारण

वाराणसी के राजातालाब तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित सम्पूर्णज समाधान दिवस में क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे। ग्रामीणों ने जमीन संबंधी विवाद, चक रोड पर कब्ज़ा, नाली निर्माण, राशन कार्ड बजली की शिकायतें/समस्या अधिकारियों के सामने रखीं। लोगों की भीड़ सुबह से ही तहसील परिसर में जुटनी शुरू हो गई थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी रजतालाब ने सभी फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए। उन्होंने विशेष तौर पर यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी शिकायत का समाधान गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुल 128 प्रार्थना पात्र पड़ा। जिसमे 8 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ।

समाधान दिवस में ज़मीन से संबंधित विवादों की शिकायतें सबसे अधिक रहीं। कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चक रोड और आम रास्ते पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया है, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। वहीं, कुछ लोगों ने नाली निर्माण न होने से हो रही जलभराव की समस्या बताई।

तहसील दिवस के दौरान गौर गाँव के प्राचीन कुआँ व पाठशाला का प्रकरण भी सामने आया।जहां संतोष त्रिपाठी ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी व डीसीपी गोमती मौके पर जाकर बिना नापी के मौखिक आदेश दें दिए जिससे विपक्षी कुआँ पाठशाला की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया। इस प्रकरण को लेकर हम ग्रामवासी व व्यापार मंडल मुख्यमंत्री से मिले लेकिन अधिकारी द्वारा निष्पक्ष कार्रवाही नही हो रही है

खबर को शेयर करे