RS Shivmurti

हर घर तिरंगा योजना को लेकर भाजपा ने ओबरा के बी एम एस कार्यालय पर बैठक संपन्न

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

ओबरा / सोनभद्र – भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज बी एम एस कार्यालय ओबरा में ” हर घर तिरंगा अभियान ” कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला अध्यक्ष मिर्जापुर व वर्तमान जिला प्रभारी सोनभद्र माननीय अनिल सिंह और विशिष्ठ अतिथि विधान सभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल और कार्यक्रम के संयोजक व युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ पंo दीन दयाल उपाध्याय व डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला के आरम्भ में मण्डल अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर किया साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का परिचय कराया । मुख्य अतिथि ने कहा “हर घर तिरंगा अभियान “कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्देश्य हर देशवासियों में अपने राष्ट्र के प्रति राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है। और उन्हें बताना है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने कैसे अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया है । मुख्य अतिथि जी ने कहा आगामी 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत् प्रत्येक कार्यकर्ताओं को घर में तिंरगा लगाना ही नहीं हर घर में तिंरगा लगवाना भी है इस उद्देश्य से कार्य करना होगा ।इसके साथ ही साथ उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री पवन कुमार मिश्रा ने किया।

इसे भी पढ़े -  रामनगर में करेंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत

रिपोर्ट – शिशिर कुमार शर्मा (ओबरा )

Jamuna college
Aditya