RS Shivmurti

बलिया में गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा : इस पार किशोरी, उस पार डूबे चार युवक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर रविवार को गंगा दशहरे के अवसर पर एक किशोरी व चार किशोर गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गये। नदी के इस पार दोकटी थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी गंगा में डूबी। वहीं नदी उस पार बिहार के बिहिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत चार युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गये। दोकटी पुलिस की मौजूदगी में डूबे युवकों व किशोरी की तालाश जारी है।

RS Shivmurti

मिली जानकारी के अनुसार गंगा दशहरा के दिन रविवार को सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर (लालगंज) निवासी कुमारी अंशु पुत्री स्व. फिरंगी यादव अपनी मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने शिवपुर घाट पर गई थी। नहाते समय अंशू गहरे पानी में चली गई। मां बहनों के शोर मचाने पर तुरन्त स्थानीय लोगों ने अंशू की तालाश की, लेकिन वह नहीं मिल पायी। दोकटी पुलिस ने जाल मंगवा कर डूबी किशोरी की तालाश करवायी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

वहीं बिहार की तरफ से बिहिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत बारा खरौनी गाँव के चार युवक रामजी (18) पुत्र जवाहर, सोनू यादव (20) पुत्र विदेशी यादव, रिशु शर्मा (19) पुत्र संजय शर्मा, दीपू पुत्र रमाशंकर (18) सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर उपस्थित लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक चारों गहरे पानी में डूब चुके थे।

इसे भी पढ़े -  घर बैठें जमा करें अपने भवन का कर, भवनों में क्यू आर कोड लगना हुआ शुरु
Jamuna college
Aditya