13
May
रुद्र गायत्री मंत्र और गायत्री चालीसा, दोनों ही सनातन धर्म के अत्यंत प्रभावशाली और पूजनीय मंत्र हैं। इनका जाप व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शांति प्रदान करता है। रुद्र गायत्री मंत्र भगवान शिव के रुद्र रूप को प्रसन्न करने वाला मंत्र है, जबकि गायत्री चालीसा हमें देवी गायत्री की उपासना में सहायता प्रदान करती है। इस लेख में हम इन दोनों के महत्व, विधि और लाभ के बारे में जानेंगे। मंत्र "ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि,तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्" रुद्र गायत्री मंत्र और गायत्री चालीसा दोनों ही मंत्र अत्यधिक प्रभावशाली हैं और उनके नियमित पाठ से जीवन में अपार खुशियाँ…