शाहंशाहपुर पशु अस्पताल में बकरियों को अच्छे नस्ल की कृत्रिम गर्भाधान शुरू

Shiv murti

राजातालाब।आराजी लाइन विकास खण्ड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित पशु अस्पताल में बकरियों को कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा हो गई है।पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बकरी की अच्छी नस्ल की प्रजातिया अब यहां भी पैदा हो सकेंगे।बकरी पालको को अब हरा पीटल,सफेद जखराना, बर्बरीक ब्लैक बंगाल आदि विभिन्न प्रजातिया का सीमन यही उपलब्ध होगा।गर्भाधान के लिए पशुपालकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।बकरी पालन करने वाले किसान यह सुविधा आराजी लाइन में ही पा सकेंगे।जख्खिनी, राजातालाब , नरईचा,और अन्य उप समूह आदि केंद्र पर पशुपालक इसका लाभ उठाना शुरू कर दिए हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti