जिलाधिकारी वाराणसी ने मार्कंडेय महादेव धाम का सावन की तैयारी का लिया जायजा

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम मंदिर मे सावन के तैयारी को लेकर शनिवार तड़के वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार जायजा लेने पहुंचे यहां एक महीने का सावन मेला लगता है। इस मंदिर का धार्मिक महत्व भी है,जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर कैथी स्थित डाक बंगले मे एक बैठक कर अपने मातहतो को निर्देश दिया कि मुख्य मार्ग से मंदिर तक पहुंचने के रास्ते सुगम हों, भक्तों के लिए पर्याप्त सुविधाएं हों, और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद हो। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया की। मंदिर परिसर में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की उचित व्यवस्था हो। इस दौरान डीसीपी प्रमोद कुमार एडीसीपी नीतू कात्यान एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह अतुल अंजान त्रिपाठी सहित जिले के अन्य अधिकारी थाना अध्यक्ष चौबेपुर रविकांत मलिक कैथी चौकी प्रभारी अनिल कुमार यादव के साथ गोस्वामी समाज के अन्य लोग मौजूद रहे

इसे भी पढ़े -  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन