magbo system

पहलगाम हमले पर अजय राय ने उठाए सवाल

पहलगाम हमले पर अजय राय ने उठाए सवाल हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी अजय राय ने सरकार की चुप्पी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि देश के पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। केवल दिखावे की भूमिका निभाई गई। सरकार चुनावी रैलियों में व्यस्त है, लेकिन शहीदों के परिजनों के आसुओं को पोछने का उनके पास समय नही है। रफेल का दिखाया अनोखा मॉडल प्रेस कांफ्रेस के दौरान अजय राय ने राफेल के मॉडल पर नींबू-मिर्चा टांगकर दिखा और तंज कसते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने जो राफेल में नींबू-मिर्ची टांग रखा है, उसे कब आप उतारेंगे। इसको कब आप चलाएंगे। यह कब काम करेगा और देश की जनता को न्याय मिलेगा। हम सभी चाहते है कि सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई करे।
जातीय जनगणना पर राहुल गांधी का समर्थन जातीय जनगणना के मुद्दे पर राय ने राहुल गांधी की भूमिका को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वर्षों से इस मुद्दे पर बात कर रहे थे और अंततः सरकार को इस दिशा में झुकना पड़ा। हमे गर्व है राहुल गांधी के ऊपर।

खबर को शेयर करे