RS Shivmurti

गरीब बच्चों के लिए खिलौना वितरण के कार्य हेतु अजय कुमार को ‘UP रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 17 जनवरी 2025 का दिन अजय कुमार के जीवन में विशेष महत्व रखता है, जब अजय को लखनऊ में ‘UP रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा हर रविवार किए जाने वाले सेवा कार्य के लिए प्रदान किया गया, जिसमें उनके द्वारा उन गरीब और जरूरतमंद बच्चों को खिलौने वितरित करता हूं, जिनका बचपन खिलौनों के बिना बीत जाता है।

RS Shivmurti

इस अवसर पर अजय कुमार ने बताया इस नेक कार्य की शुरुआत बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से हुई। हमारे समाज में कई ऐसे बच्चे हैं, जिनका बचपन आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी के कारण खिलौनों के बिना ही गुजरता है। हर रविवार इन बच्चों को खिलौने देकर उनका बचपन खुशियों से भरने का प्रयास करता हूं। मेरा यह प्रयास न केवल बच्चों की खुशी का कारण बनता है, बल्कि समाज में समानता और सहानुभूति का संदेश भी देता है।

इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए उन्हें यह सम्मान फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर जी के हाथों प्राप्त हुआ। अजय ने कहा आशीर्वाद और शब्द मेरे लिए प्रेरणादायक रहे। यह सम्मान मुझे अपने इस कार्य को और अधिक व्यापक स्तर पर ले जाने की प्रेरणा देता है।

यह पुरस्कार न केवल अजय की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उन सभी बच्चों के लिए समर्पित है, जिनकी मुस्कान उनके द्वारा असली सफलता है। अजय समाज के सभी वर्गों से आग्रह करते है कि वे आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना योगदान दें, ताकि समाज का हर बच्चा खुशहाल बचपन जी सके।

इसे भी पढ़े -  हजरत अली शेरे खुदा के जन्मदिन पर 25 किलो का केक काटकर मनाया गया
Jamuna college
Aditya