रामनगर वाराणसी। शिवसेना यु वी टी के लोगों ने मच्छरहट्टा वार्ड के मांग वाली गली में स्थित राम-सीता मंदिर के परिसर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर शिव सैनिकों ने अबीर-गुलाल के अलावा एक-दूसरे पर पुष्प वर्षा कर के होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम यादव के नेतृत्व में वाराणसी मंडल प्रभारी होली मिलन समारोह में उपस्थित रहे । इनके अलावा प़ेम प्रजापति जिला उप प़मुख, हरिनारायण कसेरा जिला संगठक प़मुख, संतोष देववंशी, शंकर खरवार, संजय कुमार, कन्हैया सेठ,कृष्णा सिंह, सुभाष सिंह, गुलाब सोनकर ,महफूज ,अजय पासवान, आदि लोग शामिल रहे।