अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने लंका थाना किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा महोदय द्वारा थाना लंका का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टरो,अभिलेखों व बीट बुक का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरों को अध्यावधिक करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, महोदय द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही साथ महोदय द्वारा थाना लंका में बैठक की गई जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर , प्रभारी निरीक्षक लंका व समस्त विवेचकगण मौजूद रहे, बैठक में विवेचनाओ के निस्तारण हेतु अर्दली रूम किया गया तथा 6 माह से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी,सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर , प्रभारी निरीक्षक लंका व अन्य पुलिसबल के साथ थाना लंका से बीएचयू गेट तक पैदल गस्त किया गया एवं यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व गस्त के दौरान आम जनमानस के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए मित्र पुलिस का संदेश दिया गया।

इसे भी पढ़े -  ममता ने PM कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया: ​​​​​​​