
वाराणसी। आज दिनांक-04.07.2025 को डियर पार्क एवं चिड़ियाघर, सारनाथ वाराणसी में मण्डल स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत वन महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के मण्डलायुक्त एस राजलिंगम तथा विशिष्ट अतिथि डा0 रवि कुमार सिंह, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक, वाराणसी मण्डल, उपस्थित रहे।
वन महोत्सव कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण महाभियान-2025 की थीम ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ के अन्तर्गत सिन्दूर के पौधे का रोपण कर सिन्दूर वाटिका की स्थापना की गयी। वन महोत्सव कार्यक्रम में डा0 रवि कुमार सिंह, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक, वाराणसी मण्डल के साथ उपस्थित समस्त अधिकारीगणों द्वारा भी सिन्दूर के पौघ का रोपण किया गया। तदोपरान्त वन महोत्सव कार्यक्रम में पौध रोपण करने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं को पौध भण्डारा योजना के अन्तर्गत एक-एक पौधा आम का वितरित किया गया।
वन महोत्सव कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन अंशुमान महाराज जी एव उनकी टीम द्वारा किया गया।
वन महोत्सव कार्यक्रम में डा0 रवि कुमार सिंह, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक, वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा अपने सम्बोधन में अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्षो में कराये गये वृक्षारोपण से वन आच्छादित क्षेत्रों में निरन्तर वृद्धि हो रही है। साथ ही साथ उनके द्वारा जन मानस को पौध रोपण हेतु प्रोत्साहित करने तथा वृक्षारोपण महाभियान – 2025 को सफल बनाने की अपील की गयी।
वन महोत्सव कार्यक्रम में वानिकी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वन विभाग, सीमा टास्क फोर्स के जवान एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, तथा अन्य को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इसी प्रकार अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी पर्यावरण सन्तुलन बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक पौध रोपण कर उनको संरक्षित करने की बात कही गयी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शुभकामनायें दी गयीं।
कार्यक्रम में मनोज शर्मा, डी0आई0जी0, एन0डी0आर0एफ0, बालापुरकर, कमाण्डेन्ट, सी0आर0पी0एफ0, श्रीमती स्वाति, प्रभागीय वनाधिकारी, वाराणसी, राजन श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार आई0आई0टी0, बी0एच0यू0, सत्यम मोहन, सी0ई0ओ0, कैण्ट वाराणसी, सीमा टास्क फोर्स के जवान एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधिगण मौके पर उपस्थिति रहे।