एडिशनल सीपी ने जुमे की नमाज को लेकर परखी सुरक्षा

खबर को शेयर करे

वाराणसी-एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. एस चन्नप्पा ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था परखी साथ ही बेनियागाग तिराहा से नई बस्ती, लंगडा हाफिज मस्जिद, दालमंडी होते हुए रामापुरा तक गस्त किया। गस्त के दौरान अतिक्रमण हटवाने और याताया व्यवस्था सुचारू ढ़ग से संचालित कराने का निर्देश मातहतों को दिया। उक्त निर्देश के पालन में प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध ने बेतरतीब खड़े वाहनो का विधिक कार्यवाही की साथ ही अतिक्रमण हटवाया ।

इसे भी पढ़े -  रामनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, छह गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद