RS Shivmurti

गंगापुर में सफाई एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: अधिशासी अधिकारी नवनीत जायसवाल की सक्रियता

खबर को शेयर करे

गंगापुर नगर में सफाई और अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी नवनीत जायसवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए मैदान पर उतरकर सफाई अभियान की कमान संभाली। उन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। जायसवाल ने सफाई कर्मियों को कड़ी हिदायत दी कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ-सफाई को लेकर समयबद्ध तरीके से काम करने और सड़कों, नालियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

RS Shivmurti

इसके साथ ही, उन्होंने अतिक्रमण के मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। शहर के सार्वजनिक स्थलों और मार्गों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी ताकि शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता में सुधार हो सके। जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता और अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर प्रशासन पूरी तत्परता से काम करेगा, और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उनके इस दौरे से शहरवासियों में सकारात्मक संदेश गया है और लोगों ने नगर प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।

इसे भी पढ़े -  सीएम योगी की मां फिर से एम्स में भर्ती
Jamuna college
Aditya