RS Shivmurti

लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ निखिल सिंह को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी।मिर्जामुराद पुलिस टीम ने लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ निखिल सिंह को किया गिरफ्तार।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 25.09.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मेहंदीगंज अंडरपास के पास से मु0अ0सं0 104/2023 धारा 394 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ एक्का पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम पनियरा, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से मुकदमा उक्त से सम्बन्धित 1250 रुपये व एक अदद आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 1. अभिषेक सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ एक्का पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम पनियरा, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष । *पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0- 104/2023 धारा- 394/411 भा0द0वि0, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी । *बरामदगी का विवरण-* एक अदद आधार कार्ड की फोटोकॉपी व लूट के 1250 रुपये । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-* 1. प्र0नि0 अजय कुमार वर्मा, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी । 2. उ0नि0 पवन कुमाय यादव, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी । 3. उ0नि0 महेन्द्र सरोज, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी । 4. हे0का0 गोविन्द कुमार निषाद, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी । 5. का0 रामाश्रय सरोज, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी । 6. का0 रत्नेश राय, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी । 7. चालक का0 हरिराम शुक्ल, थाना मिर्जामुराद, कमि0 वाराणसी ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नहीं रहे जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव -मोहम्मद अहमद खान नूर
Jamuna college
Aditya