RS Shivmurti

एटा में पुलिस जीप से टकराई कार, एक महिला की मौत, दो पुलिस कर्मी समेत 7 घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

एटा के रारपट्टी गांव के पास जीटी रोड पर मंगलवार सुबह 6:30 बजे पुलिस जीप से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग घायल हो गए।
कार कन्नौज से गाजियाबाद जा रही थी। कार चालक को झपकी आ गई, जिससे कार सामने से आ रही पुलिस जीप से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नानः सीएम योगी
Jamuna college
Aditya