


पूर्वांचल में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, सोनभद्र कांपा

वाराणसी।पूर्वांचल में रविवार को दोपहर बाद एकाएक बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी। तेज हवा के साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इससे पहले दोपहर में तेज धूप से लोगों ने राहत महसूस की थी। सुबह कोहरे के साथ हुई हालांकि तापमान में कोई खास असर नहीं दिखा। सोनभद्र 8, मऊ में 9, गाजीपुर और जौनपुर में 10, भदोही और वाराणसी में 10.6, बलिया में और मिर्जापुर में 11, आजमगढ़ 12, चंदौली में 13 न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।
वाराणसी में आज का तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
सूर्योदय लगभग सुबह 06:46 और सूर्यास्त शाम 5:19 पर होने का अनुमान है।