RS Shivmurti

मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा चोरी के एक अदद टोटो, 2 अदद मोबाइल, 1 अदद लैपटाप के साथ कुल 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी।पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की की रोकथाम तथा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियाँ के नेतृत्व में, मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा रात्रिगश्त के दौरान दिनांक 19/20.07.24 समय करीब 02.00 am बजे बी0एल0डब्लू अण्डरपास के नीचे से अभियुक्तगण रोहित कुमार बिन्द पुत्र लल्लू बिन्द निवासी हालपता किराये का मकान पंकज बिन्द गैलेक्सी हास्पिटल के पास महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी मूल निवासी बाबू सराय मार्केट गुड़िया गांव थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी, सूरज कुमार प्रजापति पुत्र स्व० रामचन्द्र प्रजापति निवासी हालपता शिवपुरवा (राजेन्द्र बिन्द के मकान मे) पानी की टंकी के पास थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, आकाश कुमार बिन्द पुत्र राजनाथ बिन्द निवासी म0न0 डी0 59/261-6-B-1 शिवपुरवा महमूरगंज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, दीपक बिन्द पुत्र मंगरु बिन्द निवासी गणेश बाग नर्सरी के पास शिवपुरवा छित्तुपुर थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी को चोरी के एक अदद टोटो, 2 अदद मोबाइल, । अदद लैपटाप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह में मु.अ.स. 138/24 धारा 2(30), 317(2),317(5) भा०न्या०सं० पंजीकृत करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ये टोटो हमने परसो रात मे अमूल डेयरी शिवपुरवा के पास से चुराई थी और हमारे पास पहले की चोरी का लैपटाप और 2 चोरी के मोबाइल हैं, जिसे हम आज दिन मे बेचने की फिराक में थे लेकिन बेच नहीं पाये तो हम लोग इसी टोटो मे घूमते फिरते यहां एकान्त मे आ गये थे। आप लोगो को देखा तो डर के मारे भागने लगे कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर
एक अदद नीले रंग की नई टोटो
कुल 02 अदद मोबाइल फोन (एपल आईफोन रंग नीला दूसरा मोबाइल Realme कम्पनी का रंग नीला)
एक अदद लैपटाप एचपी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह ,उपनि.सत्यम तिवारी,उपनि. पवन कुमार
हे.का.वासुदेव यादव
हे.का.केशव प्रसाद
का. राम कुमार थाना
का.विकास रहे।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड धारकों के लिए नया नियम हुआ जारी
Jamuna college
Aditya