RS Shivmurti

क्षेत्राधिकार लालगंज की पहल पर पुलिस ने मानवता का दिया परिचय

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अपने पास से आर्थिक सहयोग कर कन्या का करवाया विवाह

RS Shivmurti

विवाह के दिन ही घर में आग लगने की घटना से सब कुछ हो गया था स्वाहा

मिर्जापुर: बबुरा रघुनाथ सिंह थाना ड्रमंडगंज में आगजनी की घटना का शनिवार को निरीक्षण एसडीएम और क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा किया गया।यह भी निर्णय लिया गया कि शासकीय अनुदान के अतिरिक्त ही पंचायत भवन से कन्या का विवाह सम्पन्न कराया जाए एवं निजी मद से आर्थिक सहायता भी की जाए।
लिहाजा क्षेत्राधिकार लालगंज शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी की पहल पर पीड़ित परिवार को 12 हजार रुपया ड्रमंडगंज थाना पुलिस द्वारा और 10 हजार रुपया हलिया थाना पुलिस निजी मद सहयोग किया गया। तहसीलदार द्वारा भी 5 हजार का सहयोग किया गया इसके अतिरिक्त शासन स्तर से 10 हजार का सहयोग किया।
साथ ही ग्राम बबुरा रघुनाथ सिंह में अग्नि पीड़ित मिठाई पाल की बेटी के विवाह कल रात पंचायत भवन से विधि विधान के साथ संपन्न करवा दिया गया जिससे इस गरीब परिवार के लोगों ने क्षेत्राधिकार लालगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और सहयोगी जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस विपदा में भी बेटी के विवाह के पश्चात उसके ससुराल जाने पर संतोष व्यक्त किया

इसे भी पढ़े -  एम्बुलेंस से कांग्रेसी झंडा हुआ बरामद
Jamuna college
Aditya