RS Shivmurti

सपा नेता श्री विष्णु शर्मा द्वारा सुगम दर्शन को लेकर गलत व भ्रामक खबर दी गयी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मन्दिर व्यवस्था को लेकर कहा गया उक्त वक्तव्य पूरी तरह निराधार व भ्रामक है

RS Shivmurti

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा है कि सपा से जुड़े दो नेतागण द्वारा सुगम दर्शन और मंदिर व्यवस्था को लेकर भ्रामक खबर मीडिया को दी गयी है। सपा के दो नेतागण द्वारा मंडलायुक्त से चंदौली में विकास प्राधिकरण द्वारा एक मकान का नक्शा पास करने के संबंध में सहायता करने हेतु मुलाक़ात की थी। इसी के साथ सुगम दर्शन के बारे में मात्र वर्तमान दर को 300 से घटाकर 101 रुपये करने हेतु कहा गया। उनको बताया गया कि मंदिर में दर्शन पूरी तरह निःशुल्क है, केवल जो लोग बिना लाइन जल्दी दर्शन करना चाहते हैं उनको सुगम दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। इस पर कोई आश्वासन या अन्य कोई वार्ता नहीं हुई। इसके बाद उनके द्वारा फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया गया। इन सामान्य बातों के अलावा कुछ उनके द्वारा लिखा या बताया गया है तो वो पूरी तरह निराधार व भ्रामक है।

इसे भी पढ़े -  सुशासन की पहली शर्त रुल आफ लॉ है: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Jamuna college
Aditya