पूर्व सीएमएस के बेटे व भाजपा नेता ने खुद को मारी गोली, मौत

खबर को शेयर करे

राज्य मंत्री सहित कई नेता मौके पर पहुंचे

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पूर्व सीएमएस डॉक्टर एमएल गर्ग के बेटे भाजपा नेता निधिष राज गर्ग को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। गंभीर हालत में आसपास के लोग उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भाजपा नेता के पिता डॉ. एमएल गर्ग जिले में ही सीएमएस रहे हैं। भाजपा नेता को चौधरी चरण सिंह मार्केट स्थित प्रतिष्ठान के पास गोली लगी थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रतापत ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि नई मंडी निवासी निधिश राज गर्ग ने महावीर चौक स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर अपनी पिस्टल से सिर में गोली मार ली है। सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायल को उपचार के लिए भोपा रोड स्थित आनंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी आनंद हॉस्पिटल पहुंचे।

इसे भी पढ़े -  नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में जा रहे नगर के कूड़े के वाहन को दिखाई हरी झंडी
Shiv murti