RS Shivmurti

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में जा रहे नगर के कूड़े के वाहन को दिखाई हरी झंडी

खबर को शेयर करे

ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय नगर में रोजाना सैकड़ो टन कूड़ा निकलता है। घरों से लेकर, बाजारो, दुकानों, मिलो, ऑफिस आदि जगहों से कूड़ा इकट्ठा होकर एम आर एफ सेंटर जाता है जहा कूड़े को प्रोसेस किया जाता है जिससे कि इसका सही निपटारा हो सके परंतु कुछ कूड़ा ऐसे होते है जिसका निपटारा सेंटर पर नहीं हो पाता है जिसके निपटारे के लिए इकोगेटवे प्रा. लिमिटेड कंपनी के सयुंक्त प्रयास से नगर के कूड़े को जबलपुर के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में भेजने का निर्णय लिया है। सोमवार को कूड़े से लोड वाहन को नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती चांदनी ने सभासद जनों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जहां देशभर के शहरों ने अपशिष्ट प्रबंधन और स्रोत पृथक्करण के माध्यम से कचरा खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया, वहीं इन प्रयासों के बीच अपशिष्ट को अनेको प्रकार के कार्यों में लिया जा सकता है। हालांकि इस दौरान विभिन्न शहरी स्थानीय निकाय कचरे को ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए कई तरह के इनोवेशंस पर काम कर रहे है।अब हम विकसित देशों की तरह कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने की दिशा में भी अग्रसर हैं। इकोगेटवे प्रा. लिमिटेड प्रयागराज की कंपनी के संयुक्त प्रयास से नगर का प्लास्टिक/ आर डी एफ कचड़ा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट जबलपुर मे भेजने की योजना बनाई, जिससे इस कचरे को अनेक प्रकार के कार्यों में उपयोग किया जा सके। कचरा प्रबंधन करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट हेड राजेंद्र अग्रहरि ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसार कूड़े की न केवल छंटनी करनी है बल्कि इसका निस्तारण भी करना है। इस दौरान लिपिक सुधांशु मिश्रा सभासद सभासद अमित गुप्ता ,सभासद अजीत कनौजिया, सभासद अनिल कुमार नगर पंचायत कर्मचारी राजेश यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  मिस एंड मिसेज बनारस के सेकंड ऑडिशन का आयोजन हुआ संपन्न

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya