RS Shivmurti

पिताजी द्वारा स्थापित इस संस्थान की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है- विधायक सौरभ श्रीवास्तव

खबर को शेयर करे

विधायक ने दिव्यांग जनो को वितरित किया ट्राइसाइकिल,व्हीलचेयर व अन्य सहायक उपकरण

रोहनिया।महाशिवरात्रि एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी रमेश सिंह की देखरेख में शुक्रवार को संस्थान के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के उपरांत संस्थान के दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी, कान की मशीन आदि सहायक उपकरण वितरण किया। संस्थान के प्रभारी रमेश सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि इस संस्थान के संस्थापक हमारे पिताजी एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का संजोग वश आज जन्मदिन भी है उनके द्वारा बनवाए गए संस्थान परिसर का निरीक्षण कर संस्थान द्वारा संचालित किये जा रहे शिक्षण प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण एवं संस्थान के साथ सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि इस संस्थान की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।कहा कि दिव्यांगजनो को अपनी क्षमता अनुसार कौशल विकास मिशन द्वारा चलाए जा रहे कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करें जिससे रोजगार हेतु उनको अवसर प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश कुमार, विनोद कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार उपाध्याय, ओंकार नाथ राय, माधुरी सिंह, रंजना सिंह, अनीता यादव ,प्रेमचंद मौर्या, सोनी झा,बिंदु यादव सहित संस्थान के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अवैध वसूली के चक्कर में चालक ने पुलिसकर्मी को पीटा, वायरल वीडियो ने खोली पोल
Jamuna college
Aditya