RS Shivmurti

PM मोदी आज वाराणसी से 6611 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 6611 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार की परियोजनाएं भी शामिल हैं। वाराणसी में प्रमुख परियोजनाओं में शंकर आई हॉस्पिटल, सिगरा स्टेडियम, एयरपोर्ट टर्मिनल, सारनाथ का सौंदर्गीकरण और नमोघाट शामिल हैं। कुल मिलाकर 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री गिलट बाजार से लेकर अतुलानंद तक एक मिनी रोड शो करेंगे, जहां कार्यकर्ता फूलों से उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शंकर आई हॉस्पिटल में संतों और डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे, और फिर सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी वाराणसी में दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे और करीब 6 घंटे के कार्यक्रम के बाद शाम 7 बजे रवाना होंगे। उनकी सुरक्षा के लिए SPG, ATS, NSG और सिपाही समेत करीब 5000 जवान तैनात होंगे। यह लोकसभा चुनाव के बाद मोदी का दूसरा वाराणसी दौरा है।

सिगरा स्टेडियम में मोदी जनसभा करेंगे

मोदी एयरपोर्ट से सीधे गाजीपुर रिंग रोड स्थित आरजे शंकर नेत्रालय जाएंगे। इस नेत्रालय के उद्घाटन पर कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति जगद्‌गुरु विजयेंद्र सरस्वती भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा श्रीकांची कामकोटि पीठम के संत-महंत और उनकी परंपरा से जुड़े 1000 लोगों से पीएम मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान 6611 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमान क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  अजहरूद्दीन ने अपने परिवार के साथ मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया

मंच पर मौजूद रहेंगे ये लोग

प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली जनसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापुराम मोहन नायडू, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद और काशी क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्य, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, 5 विधायक और खेल जगत के कई लोग मौजूद रहेंगे।

शिवम तिवारी विक्कू

Jamuna college
Aditya