विरोध करने पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला,पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के मोंगलाबीर गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित संजीव कुमार अपने घर के पास बाउंड्री दीवार बनवाए है।वही संजीव कुमार का आरोप है कि विपक्षी पक्ष के पन्नालाल,गोविंद,मनीष, सत्यम और गौतम दीवार को तोड़ने लगे। हमने जब इसका विरोध किया तो विपक्षी पक्ष भड़क उठा और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आए।
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और विपक्षी पक्ष ने धारदार फावड़ा, लाठी-डंडों से संजीव और उसके परिवार पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पीड़ित के पिता प्रभुनाथ,श्यामप्यारी, दिया और शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़े को शांत कराया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित संजीव कुमार ने थाने पहुंचकर विपक्षी पक्ष के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की पुनः हिंसा की स्थिति न बने।

