पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत ताजियादारों, धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक, दिये गये महत्त्वपूर्ण निर्देश

खबर को शेयर करे

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा जिलाधिकारी संग आगामी मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत ताजियादारों, कांवड़ संघ के पदाधिकारियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों संग बैठक कर किया गया संवाद, दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश ।

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश-

किसी नई परंपरा की नही होगी शुरूवात, ताजिये का आकार एवं ऊंचाई रहेगी पूर्व निर्धारित तथा परम्परागत मार्ग से ही निकलेगा जुलूस ।

ताजिया जुलूसों में भड़काऊ नारे, अस्त्र/शस्त्र व हथियारों का प्रदर्शन है पूर्णतः वर्जित, अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही।

ताजिया जुलूसों के साथ बॉक्स फार्मेट में तैनात रहेगा पुलिस बल, आयोजकों द्वारा जुलूस में सहयोग हेतु 20-20 वालेन्टियर्स किये जाये तैनात, हुड़दंग व अराजकता के लिए आयोजक भी होंगे जिम्मेदार।

सभी ताजिया जुलूसों की कराई जाये विडियोग्राफी, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जायेगी निगरानी ।

आयोजक ताजिया रखे जाने वाले स्थान पर अपने वालेन्टियर्स नियुक्त कर निगरानी करें सुनिश्चित, यथासम्भव परिसर में लगाये सीसीटीवी कैमरे ।

श्रावण मास के दृष्टिगत शिवालयों में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत किये जायें आवश्यक प्रबन्ध ।

कांवड़ यात्रा में डी० जे०, गीत-संगीत, ढोल-ताशा की ध्वनि निर्धारित मानकों के ही हो अनुरूप, किसी भी प्रकार के फिल्मी/अश्लील व फूहड़ गाने न बजे, डी0जे0 संचालक भी होंगे जिम्मेदार ।

जुलूस में सम्मिलित रथ व डीजे की ऊंचाई निर्धारित सीमा से न हो अधिक, दुर्घटनाओं के बनते हैं कारण।

कांवड़ सेवा शिविर के आयोजक शिविर में पेयजल, फर्स्ट एड, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था करें, वालेन्टियर्स का करायें पुलिस वेरिफिकेशन ।

अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित प्रयास करने वाले शरारती तत्वों

इसे भी पढ़े -  राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद

पर रखें नजर, पुलिस को दें तत्काल सूचना ।

संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी क्यू० आर०टी०, असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर रखी जा रही है कड़ी नजर।

सोशल मीडिया की हो रही सतत निगरानी, अफवाह व भ्रामक सूचना प्रसारित कर माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही ।

यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभावी रहेगा रुट डायवर्जन प्लॉन ।

विभिन्न समुदायों के मध्य आपसी सौहार्द्र व सहिष्णुता बनाये रखने की अपील की गयी।

आज दिनांक 28-06-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी श्री सुरेन्द्र कुमार के साथ यातायात लाइन स्थित सभागार में आगामी मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत ताजियादारों, अंजुमन कमेटी के सदस्यों, कांवड़ यात्रा व कांवड़ सेवा शिविर के आयोजकों, धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर संवाद किया गया। जहां मौजूद विभिन्न समुदाय के धर्म गुरुओं, ताजियादारों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से ताजिये के आकार, जूलूस के मार्ग और वालेंटियर्स की भूमिकाओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हे महत्वपूर्ण निर्देशों से अवगत कराते हुए शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनाने की अपील की गयी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीना, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश कुमार सिंह सहित नगर निगम, जल संस्थान, पीडब्लूडी, राजस्व व पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।