magbo system

जल निगम का पाइप लगाने को गली में खोदे गड्ढा पर बवाल,कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तत्काल खोदे गए गड्ढे पाटने का दिया निर्देश


कमालपुर।
धानापुर विकास खंड के कमालपुर बाजार में मुस्लिम बस्ती में आई ओ एन एक्सचेंज कंपनी की ओर से घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन लगाया जा रहा है।इसके लिए विभाग की ओर से पाइप लगाने के लिए गली में लगे इंटरलॉकिंग को उखाड़ने का काम किया गया है।जबकि दस दिनों के बाद भी पाइप लगाने के लिए खोदा गया गड्ढा ठेकेदार की ओर से पाटने का काम नहीं किया गया।इससे आए दिन मुहल्ला वासी व राहगीर गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है। शिकायत के बाद भी गली के रास्ते में खोदे गए गड्ढे को पाटा नहीं जा रहा है।समस्या को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था।खबर को संज्ञान में लेकर कंपनी यूपी हेड मनीष कुमार अपने सहयोगी जीएम ज्योति बासु व ए के सिंह मौके पर पहुंचकर इंजीनियर सुजीत कुमार सहित ठेकेदार को फटकार लगाया।उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता काफी जरूरी है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में हर घर जल योजना को मूर्त रुप दिलवाने का काम किया जा रहा है।योजना के तहत हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का काम होना जरूरी है।इसके लिए विभाग की ओर से मानक के अनुरूप व समय से पूरा करवाना जरूरी है।ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।जिस कार्य को पूरा करने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है।उसको पूरा करने के बाद ही आगे कार्य किया जाए।ताकि आम जनमानस को दैनिक दिनचर्या में कोई परेशानी न हो सके।बीडीसी इमरान अहमद ने बताया कि
सरकार की ओर से गांवों में प्रत्येक घरों में शुद्ध जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन फैलाया जा रहा है।इसके लिए कमालपुर के मुस्लिम बस्ती में वार्ड नंबर 9 व 11 में पाइप लाइन लगाने के लिए गली में लगे इंटरलॉकिंग को खोदा गया है।इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।बावजूद दस दिन बाद भी ठेकेदार द्वारा गड्ढे को पाटने का काम नहीं किया गया।इससे आए दिन लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे है।वही छोटे छोटे बच्चों का गड्ढे में गिरने को लेकर आशंका बनी रहती है।अब पुनः जल कल विभाग के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अपने कर्मचारियों को मानक व तय समय में काम पूरा करवाने का निर्देश दिया।कार्य में लापरवाही होने पर पुनः आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर जीएम ज्योति बासु, ए के सिंह, नीरज अग्रहरि पत्रकार, बीडीसी इमरान अहमद,अरविंद वर्मा, ठेकेदार मोनू यादव, जुल्फेकार अहमद, मुस्तफा अली, नसीम टेलर,पांचू अली, शमशेर अली, शहंशाह अली उर्फ छेदी, तसउवर अली आदि रहे।

अवधेश राय

खबर को शेयर करे