RS Shivmurti

अयोध्या में दलित युवती की हत्या

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


अयोध्या में 22 साल की एक दलित युवती की हत्या कर दी गई। उसकी न्यूड लाश मिली है। वह गुरुवार रात से लापता थी। परिजन ढूंढ रहे थे, शनिवार यानी 1 फरवरी की सुबह लड़की के जीजा ने गांव की सूखी नहर में उसकी लाश पड़ी देखी।
आशंका है कि युवती के साथ गैंगरेप हुआ है। परिजनों ने बताया- युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे, उसकी दोनों आंखें फूटी हुई थीं। चेहरे और सिर पर घाव थे। शरीर पर जगह-जगह जख्म दिख रहे थे। हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे।
जिन लोगों ने शव को कपड़े ढककर उठाया, उनका कहना था कि पैर भी टूटा हुआ था। शव की हालत को देखकर लड़की की बड़ी बहन और गांव की 2 महिलाएं बेहोश हो गईं। यह पूरा मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  विमानन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी, हवाई यात्रा हो सकती है महंगी
Jamuna college
Aditya