


रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-बछरावां मार्ग पर स्थित ठकुराइन खेड़ा में शनिवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा को डीसीएम ने कुचल डाला।
हादसे में छात्रा की मौत हो गई। वहीं, चालक भाग गया। मौके पर गई पुलिस ने जांच की है।
हादसा तब हुआ जब छात्रा साक्षी पाल (11) पुत्री शैलेंद्र पाल स्कूल जा रही थी। तभी डीसीएम ने उसे कुचल दिया।
घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच की है। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
