RS Shivmurti

मेजर ध्यानचंद को समर्पित होगा तिराहा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वीडीए ने शुरू किया प्रोजेक्ट, सेंट्रल जेल रोड-लहरतारा मार्ग पर लगेगी हॉकी स्टिक

RS Shivmurti

वाराणसी- सेंट्रल जेल के रास्ते लहरतारा फ्लाईओवर जाने वाला तिराहा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को समर्पित होगा। यहां गोलंबर का निर्माण कार्य विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है। यह तिराहा वरुणापार इलाके में हॉकी के खिलाड़ियों के प्रेम को दर्शाता है। वरुणपार क्षेत्र ने भारत को चार ओलंपिक खिलाड़ी मो. शाहिद, विवेक सिंह, राहुल सिंह और ललित उपाध्याय जैसे होनहार दिए हैं। ये सभी खिलाड़ी वाराणसी के उदय प्रताप इंटर कालेज के ग्राउंड से निकले हैं। वरुणापार क्षेत्र को खिलाड़ियों की धरती कहा जाता है। हाकी, बास्केटबाल हो या फिर फुटबाल, इस क्षेत्र ने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। शिवपुर मिनी स्टेडियम ने वाजिद चांद, तौकीर हसन जैसे कई नेशनल फुटबॉल प्लेयर दिए हैं जो देश के अलग अलग राज्यों से आज भी गोल दाग रहे। सिंह सिस्टर्स के नाम से मशहूर बास्केटबाल खिलाड़ी प्रशांति जो महिला टीम की कप्तान भी रह चुकी है और उनकी बहनें भी यूपी कालेज के बास्केटबाल कोर्ट से निकलकर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया। भारतीय बास्केटबाल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी भी यूपी कालेज के ग्राउंड से ही निकले हैं। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि सेंट्रल जेल रोड जेपी मेहता कालेज मार्ग पर लहरतारा फ्लाईओवर जाने वाले तिराहे को स्पोर्ट्स तिराहा बनाया जा रहा है। गोलंबर के निर्माण के बाद यहां 07 – 07 मीटर ऊंचे दो हाकी स्टिक होंगे जो इस क्षेत्र के खेल प्रेम का प्रतीक होगा। वरुणापार इलाके में खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के
लिए तमाम योजनाएं शुरू की जा रही है। कोशिश है कि इस क्षेत्र के बच्चों का खेल प्रेम बना रहे, उन्हें खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए इलाके में जगह जगह अलग अलग सुविधाएं दी जाएंगी। इस तिराहे से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर शिवपुर मिनी स्टेडियम है जिसे हॉकी प्लेयर ओलंपियन विवेक सिंह स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। विकास प्राधिकरण अब इसके कायाकल्प की भी तैयारी में जुट गया है। वीडीए ने योजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रस्ताव पास करने के साथ ही
धनराशि आवंटित कर दी है। शिवपुर में स्थित मिनी स्टेडियम के कायाकल्प की योजना के तहत स्थानीय नागरिकों को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। स्टेडियम में प्रस्तावित सुविधाओं में हॉकी और फुटबॉल के लिए उच्च स्तरीय फील्ड का निर्माण, 162 वर्ग मीटर में बॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण, क्रिकेट प्रैक्टिस नेट की सुविधा, लगभग 200 वर्ग मीटर में इनडोर गेम्स हॉल, ओपन जिम के निर्माण की योजना पर मुहर लग गई है। महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग- अलग चेंजिंग रूम, शौचालय होंगे। स्वास्थ्य और मनोरंजन के क्षेत्र में 358 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा वॉकिंग ट्रैक (1.20 मीटर पक्का और 1.80 मीटर कच्चा) होगा। 50 व्यक्तियों के लिए सेमी-कवर्ड योग पवेलियन बनेगा। दर्शकों के लिए सुविधाओं में खेल प्रतिस्पर्धाओं को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए 250 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला स्टैंड बनेगा।

इसे भी पढ़े -  सेंट्रल जेल रोड पर अर्बन प्लेसमेकिंग परियोजना का निरीक्षण
Jamuna college
Aditya