RS Shivmurti

रामनगर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को पैर में लगी गोली, गिरफतार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सर्राफा व्यवसाई को गोली मारकर लूटने वालों में मुकुल शर्मा शामिल था

RS Shivmurti

रामनगर (वाराणसी) । रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के पास बंदरगाह मार्ग पर बुधवार को भोर में सराफ व्यवसायी को गोली मारकर लूटने वालो में शामिल एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दाहिने पैर में गोली लगने से घायल लहुलुहान हालत में बदमाश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार एसओजी टीम को मूखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसओजी टीम ने व स्थानीय पुलिस ने टेंगरा मोड़ के पास चारों तरफ से नाकाबंदी कर बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछा लिया। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक से जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस के ललकारने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दिया और हाईवे की ओर भागने लगा।दो राउंड की मुठभेड़ के बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बाइक, एक पिस्टल एक मैगजीन और दो खोखा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बदमाश की पहचान चंदौली जिले ग्राम रामगढ़, थाना बलुआ निवासी गोपाल शर्मा का पुत्र मुकुल शर्मा 25 वर्ष बताया गया है।
बता दें भेलूपुर , गुरुधाम निवासी दीपक सोनी ज्वेलरी के थोक व्यापारी हैं 21 दिसंबर को मुंबई से माल लेकर ट्रेन से वाराणसी पहुंचे थे। दीपक ने अपने पुत्र आर्यन को स्टेशन बुलाया दोनों पिता पुत्र स्कूटी से घर जा रहे थे । कमच्छा पहुंचे पर कार सवारों ने पीछा करके ज्वेलर्स व्यापारी पिता और पुत्र पर फायरिंग कर के ज्वैलरी से भरा बैग लूट लिया था।

इसे भी पढ़े -  सड़क हादसे में मृत नत्थू राजभर के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर परिजनों को दी सांत्वना
Jamuna college
Aditya