मेरठ के एक मामले में विदेशी सोने की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद ने तूल पकड़ा। यूपी निवासी सलमान सऊदी अरब से मंगाए गए 20 लाख रुपए के सोने की डिलीवरी लेने के लिए समीर को दिल्ली एयरपोर्ट भेजा। समीर सोना लेकर भाग निकला, जिससे सलमान को बड़ा नुकसान हुआ।
इस मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई। समझौते के तहत समीर के भाई ने 9 लाख रुपए लौटाने का वादा किया। 3 लाख रुपए पंचायत में तुरंत दे दिए गए।
जब मेरठ पुलिस को इस घटना की भनक लगी, तो उन्होंने समीर के भाई को हिरासत में लिया और 2 लाख रुपए लेकर उसे छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने सलमान को पकड़कर थाने में हिरासत में लिया। सलमान पर दबाव बनाया गया कि वह बचे हुए 6 लाख रुपए की मांग न करे।
इस प्रकरण के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे। मामले में दरोगा महेंद्र और सिपाही ओमवीर व विकास पर एफआईआर दर्ज की गई और तीनों को सस्पेंड कर दिया गया। यह घटना पुलिस की कार्रवाई और सोने की तस्करी से जुड़े मामलों में पंचायत व स्थानीय विवादों की जटिलता को उजागर करती है।