राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के टोडरपुर स्थित हरिजन बस्ती में मंगलवार को घर में पानी के लिए टिल्लू पंप चालू करने के लिए बिजली ठीक करते समय समय बिजली की करंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय बाबूलाल हरिजन नामक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी। जिसके दौरान पत्नी सीतापत्ती सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और बस्ती में मातम छा गया। मृतक बाबूलाल को दो लड़का और लड़की है। मृतक बाबूलाल गांव गांव घूम कर ठेला पर सब्जी बेचने का काम करता था।