RS Shivmurti

मुग़लसराय इलाके में डीएम और एसपी ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण

खबर को शेयर करे

मुग़लसराय इलाके के इंडियन इंस्टीट्यूट और चंधासी क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने दौरा किया। शुक्रवार को जिलाधिकारी (DM) निखिल फुंडे और पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य लांघे ने विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजकों से पूजा पंडालों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, और कोविड-19 संबंधित सावधानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दोनों अधिकारियों ने आयोजकों को निर्देश दिया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने पंडालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और मास्क पहनने के महत्व पर जोर दिया।

इस मौके पर डीएम निखिल फुंडे ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में पूजा कर सकें। वहीं, एसपी आदित्य लांघे ने पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी और बताया कि पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  डॉ. ओ.पी. यादव: विकल्प हॉस्पिटल के निदेशक और समाज सेवा में अग्रणी
Jamuna college
Aditya